Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 8 अक्तूबर 2017

Science General Knowledge,GK Questions Answers


Science General Knowledge


धातु तथा अधातु [Metal and nonmetal]

सभी पदार्थो को दो भागों में बाँटा जा सकता है - धातु और अधातु तथा ये दोनों अपने भौतिक और रासायनिक गुणों में अलग – 2 होते है


धातु – कठोर, चमक, तन्यता और आघात-वर्धनीय होती है यह ऊष्मा और विधुत के चालक होते है सभी धातु एक क्क्ष ताप पर कठोर होता है परन्तु पारा ही क्क्ष ताप पर तरल होता है
अधातु – इनमें कोंई चमक नहीं होती और सभी अवस्था (ठोस, तरल, गैस) में पाए जाते है ये ऊष्मा और विधुत के कुचालक, भुरभुरे और आवाज़ रहित होते है तथा निम्न गलनांक होता है

GK Questions Answers


धातु वातावरण में आँक्सीजन से मिलकर (क्रिया करके) क्षारीय आँक्साइड का निर्माण करती है
अधातु वातावरण में आँक्सीजन से मिलकर (क्रिया करके) अम्लीय आँक्साइड का निर्माण करती है जबकि पानी के साथ ये अभि-क्रिया नहीं करती
लोहे को जंग लगना – वायु और पानी के साथ क्रिया करके कुछ अधातु और पानी के मध्य अभि-क्रिया भी होती है सोडियम बहुत जल्दी से पानी के साथ अभि-क्रिया करके हाइड्रोजन और सोडियम हइड्रो-आँक्साइड बनाता है,
सोडियम को रखने का स्थान – मिट्टी का तेल
फास्फोरस - वायु के साथ मिलकर सक्रिय है, इसीलिए इसे जल में रखा जाता है
काफी धातु अम्लो जैसे हइड्रोक्लोरिक से मिल करके हाइड्रोजन का निर्माण करती है
सोना, चांदी और तांबा आदि पर अम्लो का कोंई असर नहीं होता
धातु की जल, वायु और अम्लों के साथ अभि-क्रिया होती रहती है इसी को अभि-क्रियाशील श्रंखला कहते है
अधिक अभि-क्रियाशील धातु कम अभि-क्रियाशील धातु के धात्विक योगिकों को बदल देता है
“पॉप” एक हाइड्रोजन गैस है जो ध्वनी में जलती है
हमारे मानव शरीर को जरूरत होती हँ – सोडियम, मैग्नीशियम और लोहा


 General Knowledge Question Answer

*☞ जल पर तैरने वाली धातु कौन सी है*
⇨ सोडियम
*☞ प्रकृति में मुक्त अवस्था में कौन सी धातु पायी जाती है*
⇨ चाँदी
*☞ कौन सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है*
⇨ पारा
*☞ एंटीमनी क्या है*
⇨ उपधातु
*☞ कौन सी धातु बिजली की अच्छी सुचालक होती है*
⇨ चाँदी
*☞ फोटोग्राफी में कौन सा उपयोगी तत्व प्रयुक्त होता है*
⇨ सिल्वर ब्रोमाइट
*☞ नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है*
⇨ कॉपर सल्फेट
*☞ सबसे कठोर धातु कौन सी है*
⇨ प्लेटिनम
*☞ सफेद स्वर्ण किसे कहा जाता है*
⇨ प्लेटिनम
*☞ विद्युत बल्व का तन्तु किसका बना होता है*
⇨ टंगस्टन का
*☞ कौन सी धातु अचालक की भांति ट्राजिस्टर के रूप में प्रयुक्त होती है*
⇨ जर्मेनियम
*☞ किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी के रग प्राप्त होते हैं*
⇨ Sr व Ba
*☞ किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भडार है*
⇨ थोरियम
*☞ कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में कौन सा तत्व ईधन के रूप में प्रयुक्त होता है*
⇨ समृद्ध यूरेनियम
*☞ भारी जल क्या है*
⇨ मंदक
*☞ सामान्य किस्म का कोयला कौन सा है*
⇨ बिटुमिनम
*☞ हैलोजन से सबसे अधिक अभिक्रिया कौन करता है*
⇨ क्लोरीन
*☞ प्रकृति में सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है*
⇨ हीरा
*☞ कार्बन के दो अपरूप कौन से है*
⇨ हीरा और ग्रेफाइट
*☞ हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु कौन सी है*
⇨ लोहा
*☞ सचायक बैटरियों में कौन सी धातु का प्रयोग करते हैं*
⇨ सीसा
*☞ वायुयान के निर्माण में कौन सी धातु उपयुक्त होती है*
⇨ प्लेटिनम का
*☞ ‘एडम उत्प्रेरक’ किस धातु का नाम है*
⇨ प्लेटिनम का
*☞ स्टील में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है*
⇨ 0.1 से 1.5%
*☞ एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क क्या है*
⇨ बॉक्साइट
*☞ मायोग्लोबिन कौन सी धातु होती है*
⇨ लोहा
*☞ समुद्र में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी धातु पाई जाती है*
⇨ सोडियम
*☞ कौन सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन गैस पैदा करती है*
⇨ कैडमियम
*☞ धातु की प्रकृति कैसी होती है*
⇨ विद्युत धनात्मक
*☞ पीतल में कौन सी धातुएँ होती हैं*
⇨ ताँबा व जस्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon