Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 10 दिसंबर 2016

Attorney General of India about

भारत का महान्यायवादी के बारे मे
Q.1. भारत सरकार का विधि अधिकारी कौन होता है ?
Ans.महान्यायवादी
Q.2. क्या भारत का महान्यायवादी संसद के किसी सदन का सदस्य होता है ?
Ans.नहींQ.3. संसद सदस्य नहीं होते हुए भी, क्या भारत का महान्यायवादी सदन में या उनकी समितियों में बोल सकता है ?
Ans.हां
Q.4. महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans.राष्ट्रपति
Q.5. किसे भारत के राज्य क्षेत्र के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार है ?
Ans.महान्यायवादी
Q.6. भारत में महान्यायवादी की व्यवस्था का जिक्र संविधान के किस अनुच्छेद में मिलती है ?
Ans.अनुच्छेद 76
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)
Q.7. संविधान के किस अनुच्छेद में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) का उल्लेख है ?
Ans.अनुच्छेद 148 से 151
Q.8. भारत में कैग की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans.राष्ट्रपति
Q.9. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को उसके पद से हटाने की प्रक्रिया क्या है ?
Ans.संसद के दोनों सदनों की सहमति पर ।
Q.10. किस उम्र में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सेवानिवृत्त हो जाता है ?
Ans.65 वर्ष
Q.11. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने समय का होता है ?
Ans.6 साल
Q.12. अगर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपने 6 साल के कार्यकाल से पहले ही 65 वर्ष का हो गया तो क्या वो सेवानिवृत्त हो जाएगा ?
Ans.हां
Q.13. क्या सेवानिवृत्त होने के बाद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक भारत सरकार के अधीन कोई पद धारण कर सकता है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon