Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 7 नवंबर 2016

Indian Gk in hindi


Indian Gk in hindi


भारत जिसका क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग की.मी.है, विश्व का सातवां बढ़ा देश है ।
रूस,कनाडा,चीन,संयुक्त राज्य अमेरिका,ब्राजी‌ल तथा आस्ट्रेलिया भारत से क्षेत्रफल मे बढ़े है ।
भारत की तटीय सीमा लगभग 15,200 की.मी. है, तथा समुद्री तट की लम्बाई 7516.6 की.मी. इन दोनो का अनुपात 2 : 1 है ।
भारतीय राज्यों में गुजरात की समुद्री तट की लम्बाई (जो कि लगभग 1600 की.मी.है), सबसे ज्यादा है ।
भारत का दक्षिणतम छोर कन्याकुमारी है । ईंदिरा पाइंट 2004 की सुनामी से पहले भारत का दक्षिणतम छोर था ।
जिन देशों के साथ भारत की तटीय सीमा है, वे है - पाकिस्तान, अफघानिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, म्यानमार तथा बंगलादेश.
भारत की सबसी लम्बी सीमा बंगलादेश के साथ है जो लगभग 4000 की.मी. है ।
भारत का निकटतम देश जिससे भारत की कोई तटीय सीमा नही है, श्री लंका है । भारत और श्री लंका के बीच पाक स्ट्रेट तथा मन्नार की खाड़ी को जोड़्ती समुद्री नहर है ।
जनसांख्यिकी तथ्य
भारत की जनसंख्या 01 मार्च 2011 को 1,21,05,69,573 थी जिनमे 62,31,21,843 पुरूष तथा 58,74,47,730 महिलायां थीं ।
भारत के पास विश्व के कुल वर्गफल 13.579 करोड़ वर्ग की.मी. का 2.4% हिस्सा है जबकि विश्व जनसंख्या का 16.7% भाग भारत मे रहता है ।
भारत का लिंग अनुपात प्रति 1000 पुरूषों की पीछे 943 महिलाएं है ।
भारत की कुल साक्षरता दर 74.04% है (82.14 पुरुष साक्षरता और 65.46 महिला साक्षरता)
विश्व की 40% आबादी तीन सबसे अधिक आबादी वाले देशों चीन (134 करोड़), अमेरिका (30.87 करोड़) और भारत (121 करोड़) में है ।
1991 तक जनगणना पल 1 मार्च की सूर्योदय का समय था । 2001 से यह समय 1 मार्च 00.00 बजे कर दिया गया ।

विश्व में भारत का स्थान
दुनिया में सरकार समर्थित परिवार नियोजन लागू करने वाला पहला देश ।
विश्व का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क भारत में है ।
सर्वाधिक पशुधन आबादी ।
दूध का सबसे बड़ा उत्पादक ।
दुनिया में बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक
सोने के आभूषण का सबसे बड़ा उपभोक्ता।
जूट का सबसे बड़ा उत्पादक ।
अदरक का सबसे बड़ा उत्पादक ।
केले का सबसे बड़ा उत्पादक ।
अरंडी के बीजों का सबसे बड़ा उत्पादक ।
आमों का सबसे बड़ा उत्पादक ।
कुसुम तेल बीज का सबसे बड़ा उत्पादक ।
पपीते का सबसे बड़ा उत्पादक ।
चाय का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, चाय उत्पादन मे पहला स्थान चीन का है ।
गन्ने का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, गन्ना उत्पादन मे पहला स्थान ब्राज़िल का है ।
गेहूँ का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, गेहुँ उत्पादन मे पहला स्थान चीन का है ।
प्याज़ का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक,प्याज उत्पादन मे पहला स्थान चीन का है ।
आलू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, आलू उत्पादन मे पहला स्थान चीन का है ।
लहसुन का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
बिनौला का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
सीमेंट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक ।, पहला स्थान चीन का है ।
विश्व मे सबसे ज्यादा कृषि योग्य भूमि संयुक्त राज्य अमेरिका में है जिसके बाद भारत का स्थान है ।
भारत उर्वरक का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है ।
भारत में थोरियम का सबसे बड़ा भंडार हैं । यह भारत के केरल राज्य में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है।
NOTE: कृषि जानकारी खाद्य एवं कृषि संगठन की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार है।

राजचिह्नराजचिह्न अशोक के सारनाथ स्थम्भ की अनुकृति है ।
राजचिह्न के निचले हिस्से पर चार छोटे जानवर घोड़े और सांड (दृश्यमान) एवं शेर तथा हाथी (अदृश्य ) हैं ।
राजचिह्न भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया था ।
राजचिह्न के नीचे खुदा हुआ सूत्र 'सत्यमेव जयते' मुण्डकोपनिषद से लिया गया है।राष्ट्रीय गानराष्ट्रीय गान 'जन गण मन' पहली बार 27 दिसम्बर 1911 मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था ।
यह भारतीय संविधान द्वारा 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया था ।
इसका अंग्रेजी प्रतिपादन टैगोर द्वारा दिया गया है ।
इसकी रचना रवीन्द्रनाथ टैगोर ने बंगाली में की थी, राष्ट्रीय गान इसका हिंदी संस्करण है।
पूरे गीत मे पाँच पद है । इसका पहला पद राष्ट्रीय गान का पूर्ण संस्करण हैं ।
राष्ट्रीय गान के पूर्ण संस्करण की अवधी 52 सेकंड है ।राष्ट्रीय गीतराष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित पुस्तक आनंद मठ से लिया गया है ।
यह पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1896 सत्र में गाया गया था ।
इसका अंग्रेजी प्रतिपादन श्री अरबिंदो द्वारा दिया गया है ।राष्ट्रीय दिग्दर्शिका (कैलेंडर)राष्ट्रीय कैलेंडर शक संवत पर आधारित है और इसे 22 मार्च 1957 को अपनाया गया था ।
चैत्र इस कैलेंडर का पहला महिना है । सामान्यता: 1 चैत्र 22 मार्च को होता है और लीप वर्ष में 21 मार्च को ।
राष्ट्रीय कैलेंडर में भी 365/366 दिन होते है ।
चैत्र सामान्य रूप से 30 दिनों का तथा लीप वर्ष 31 दिनों का होता है ।राष्ट्रीय ध्वजराष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया था ।
इसकी लंबाई-चौड़ाई का अनुपात 2 : 3 है ।
ध्वज के मध्य में पहिए का प्रारूप सारनाथ में अशोक के सिंह स्तंभ पर बने चक्र से लिया गया है ।
ध्वज के मध्य में स्थित पहिए धर्मचक्र में 24 तीलियां हैं ।
राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन ध्वज संहिता, 2002, द्वारा नियंत्रित है जो 26 जनवरी 2002 को लागू हुआ था ।
भारत, ध्वज संहिता 2002 के प्रावधानों के अनुसार, प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग निवारण) अधिनियम, 1950 तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 और इस विषय पर बने किसी भी अन्य कानून में प्रदान की गई हद को छोड़कर, आम जनता, निजी संगठनों, शैक्षिक संस्थानों आदि के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा ।अन्य राष्ट्रीय प्रतीकराष्ट्रीय पक्षी मयूर (पावो क्रिस्तातूस) है ।
राष्ट्रीय फल आम (मेग्नीवफेरा इंडिका) है
राष्ट्रीय पुष्प कमल (निलम्बोा नूसीपेरा गेर्टन) है ।
राष्ट्रीय पेड़ बरगद (फाइकस बैंगा‍लेंसिस) है ।
राष्ट्रीय पशु बाघ (पेंथरा टाइग्रिस) है
राष्ट्रीय जलीय जीव मीठे पानी की डॉल्फिन (प्लेटिनिस्टा गेंगेटिका) है ।
राष्ट्रीय नदी गंगा है


तुलना - राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत
राष्ट्रीय गानराष्ट्रीय गीतनाम जन गण मन वंदे मातरम्
लेखक रवीन्द्रनाथ टैगोर बंकिमचंद्र चटर्जी
मूल रूप में लिखा बंगाली संस्कृत
पहली बार में गाया गया 1911, कोलकाता 1896, कोलकाता
अंग्रेजी प्रतिपादन टैगोर श्री अरबिंदो


INDIAN GK IN HINDI

भारतीय संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भाषाओं की संख्या है 22
1950 में भारतीय संविधान की स्थापना के समय में, मान्यता प्राप्त भाषाओं की संख्या थी 14
आठवीं अनुसूची में तदोपरांत जोड़ी गई भाषाएँ सिंधी, कोंकणी, नेपाली, मणिपुरी, मैथिली, डोगरी, बोडो और संथाली.
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की 2011 की रिपोर्ट के अनुसार पहचान योग्य मातृ भाषाओं की संख्या 234
शास्त्रीय भाषा का दर्जा पाने वाली पहली भाषा तमिल
शास्त्रीय भाषा का दर्जा पाने वाली अन्य भाषाएँ संस्कृत, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू और उड़िया
नागालैंड की राजभाषा है अंग्रेज़ी
जम्मू और कश्मीर की राजभाषा उर्दू
गोवा की राजभाषा कोंकणी
भारत के संविधान द्वारा निर्धारित सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की राजभाषा अंग्रेज़ी
लक्षद्वीप की प्रमुख भाषाएं जेसरी (द्वीप भाषा) और महल
सामान्यतः पुडुचेरी (पूर्व में पांडिचेरी) में बोली जाने वाली विदेशी भाषा फ्रेंच
'पूर्व की इतालवी' कही जाने वाली भारतीय भाषा तेलुगु
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के प्रमुख भाषाएं हिंदी, निकोबारी, बंगाली, तमिल, मलयालम और तेलुगू.
अंग्रेजी मान्यता प्राप्त भाषाओं की सूची में नहीं है


GK Questions & Answers in Hindi

भाषा को बढ़ावा देने के लिए स्थापित संस्थान
संस्थास्थानभारतीय भाषा संस्थान मैसूर, कर्नाटक
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र
अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली
श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली
राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ तिरूपति
मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद
शास्त्रीय तमिल केन्द्रीय संस्थान चेन्नई

राज्यगठन वर्षगठन के पूर्व राज्य का दर्जाआंध्र 1953 मद्रास राज्य का हिस्सा
गुजरात 1960 बॉम्बे राज्य का हिस्सा
महाराष्ट्र 1960 बॉम्बे राज्य का हिस्सा
केरल 1956 त्रावणकोर और कोचीन का राज्य
नागालैंड 1963 केंद्र शासित प्रदेश
हरियाणा 1966 पंजाब का हिस्सा
कर्नाटक 1956 मैसूर राज्य का गठन 1953 में हुआ था, जिसकी सीमा 1956 में बढ़ाई गई थी । 1973 में मैसूर को कर्नाटक का नाम दिया गया ।
हिमाचल प्रदेश 1971 केंद्र शासित प्रदेश
मणिपुर, त्रिपुरा 1972 केंद्र शासित प्रदेश
मेघालय 1972 असम राज्य के भीतर स्वायत्त राज्य
सिक्किम 1975 1947 से 1974 तक भारत का संरक्षित राज्य, 1974 से 1975 तक एक सहयोगी राज्य ।
मिज़ोरम 1987 1972 तक असम का ज़िला और 1972 से 1987 तक एक केंद्र शाषित प्रदेश ।
अरुणाचल प्रदेश 1987 केंद्र शासित प्रदेश
गोआ 1987 केंद्र शासित प्रदेश
उत्तराखंड 2000 उत्तर प्रदेश का भाग
छत्तीसगढ़ 2000 मध्य प्रदेश का भाग
झारखंड 2000 बिहार का हिस्सा
तेलंगाना 2014 आंध्र प्रदेश का हिस्सा
NOTE: गोवा, पुडुचेरी, दादरा एवं नगर हवेली और सिक्किम स्वंत्रता के समय भारत का हिस्सा नहीं थे । गोवा पुर्तगाली कब्जे से 1961 में मुक्त हुआ, पुडुचेरी सहित कराईकल, माहे और यानम 1954 फ्रांस द्वारा भारत को स्थानांतरित किए गए, दादरा एवं नगर हवेली 1954 पुर्तगाली कब्जे से मुक्त कराए गए और सिक्किम 1974 में भारत का एक हिस्सा बना ।




भारत के राज्यों पर विविध जानकारी
पहली राज्यों वें स्थान पर
विशिष्टताराज्यक्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा राज्य राजस्थान
सबसे छोटा राज्य गोआ
सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश
सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम
सबसे अधिक जनसंख्या वाला केंद्र शासित प्रदेश (दिल्ली को छोड़्कर) पुडुचेरी
सबसे कम जनसंख्या वाला केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप
सबसे घनी आबादी वाला राज्य बिहार
सबसे कम घनी आबादी वाला राज्य अरुणाचल प्रदेश
भाषाई आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश
सबसे साक्षर राज्य केरल
सबसे कम साक्षर राज्य बिहार
सबसे लंबी समुद्री तट वाला राज्य गुजरात
राज्य जिसकी सीमाएँ सात राज्यों और एक देश से जुड़ी है असम
राज्य जो तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है त्रिपुरा
ऐसे राज्य जिनकी न कोई अंतरराष्ट्रीय सीमा है और न ही समुद्र तट मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा
तीन देशों और एक राज्य से घिरा राज्य सिक्किम







पूर्वोत्तर राज्य
राज्यराजधानीअसम दिसपुर
अरुणाचल प्रदेश ईटानगर
मणिपुर इम्फाल
मेघालय शिलांग
मिज़ोरम आइजोल
नागालैंड कोहिमा
त्रिपुरा अगरतलाहाल में गठित राज्यछत्तीसगढ़ रायपुर
झारखंड रांची
उत्तराखंड देहरादून
तेलंगाना हैदराबादकेंद्र शासित प्रदेशअंडमान एवं निकोबार पोर्ट ब्लैर
दादरा और नगर हवेली सिल्वासा
लक्षद्वीप कवरेटी
दमन और दीव दमन




अन्य सभी राज्यों की राजधानियाँ
राज्यराजधानीआंध्र प्रदेश हैदराबाद *
बिहार पटना
गोआ पणजी
गुजरात गांधीनगर
हरियाणा चंडीगढ़
हिमाचल प्रदेश शिमला
जम्मू और कश्मीर श्रीनगर और जम्मू
कर्नाटक बेंगलुरू
केरल तिरुवनंतपुरम
महाराष्ट्र मुम्बई
मध्य प्रदेश भोपाल
ओडिशा भुवनेश्वर
पंजाब चंडीगढ़
राजस्थान जयपुर
सिक्किम गंगटोक
तमिलनाडू चेन्नई
उत्तर प्रदेश लखनऊ
पश्चिम बंगाल कोलकाता
NOTE:
जम्मू और कश्मीर के दो राजधानियाँ है – जम्मू शीतकाल के दौरान श्रीनगर ग्रिष्म काल के दौरान ।
* दस वर्षों तक आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबद रहेगी ।
गुवाहाटी और अहमदाबाद राजधानी शहर नहीं हैं ।
पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद है ।








राज्यों के सासंद, विधायक और विधान परिषद के सदस्य

लोकसभा सांसदों, राज्यसभा सांसदों, विधान सभा और विधान परिषद के सदस्यों की राज्यवार सूची
#राज्यलोकसभा सांसदराज्य सभा सांसदविधायकविधान परिषद के सदस्य1. उत्तर प्रदेश 80 31 404 100
2. महाराष्ट्र 48 19 289 78
3. पश्चिम बंगाल 42 16 295* --
4. बिहार 40 16 243 75
5. तमिलनाडू 39 18 235* --
6. मध्य प्रदेश 29 11 231* --
7. कर्नाटक 28 12 225* 75
8. गुजरात 26 11 182 --
9. राजस्थान 25 10 200 --
10. आंध्र प्रदेश 25 11 175 56
11. ओडिशा 21 10 147 --
12. केरल 20 9 141* --
13. तेलंगाना 17 7 120 34
14. असम 14 7 126 --
15. झारखंड 14 6 81 --
16. पंजाब 13 7 117 --
17. छत्तीसगढ़ 11 5 91* --
18. हरियाणा 10 5 90 --
19. जम्मू एवं कश्मीर 6 4 89 36
20. उत्तराखंड 5 3 70 --
21. हिमाचल प्रदेश 4 3 68 --
22. अरुणाचल प्रदेश 2 1 60 --
23. गोआ 2 1 40 --
24. मणिपुर 2 1 60 --
25. मेघालय 2 1 60 --
26. त्रिपुरा 2 1 60 --
27. मिज़ोरम 1 1 40 --
28. नागालैंड 1 1 60 --
29. सिक्किम 1 1 32 --
1. दिल्ली 7 3 70 --
2. पुडुचेरी 1 1 30 --
3. अंडमान एवं निकोबार है. 1 -- -- --
4. चंडीगढ़ 1 -- -- --
5. दादरा और नगर हवेली 1 -- -- --
6. दमन और दीव 1 -- -- --
7. लक्षद्वीप 1 -- -- --
8. नामित 2 12 -- --
कुल545245----
* इन राज्यों में राज्यपाल द्वारा मनोनीत एंग्लो इंडियन समुदाय से 1 विधायक है.




संवैधानिक प्रावधान


अनुच्छेद 80
राज्य सभा के अधिकतम सदस्यों की संख्या 250 निर्धारित
250 मे से 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्देशित और 238 राज्यों और संघ राज्यक्षेत्रों के प्रतिनिधि ।
राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्देशित किए जाने वाले ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्हे सहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा में विशेष ज्ञान या व्याहारिक अनुभव हो ।


अनुच्छेद 81
लोक सभा के अधिकतम सदस्यों की संख्या 552 निर्धारित ।
552 में से 530 राज्यों के प्रतिनिधि होंगे ।
20 सदस्यों से अनधिक संघ राज्यक्षेत्रों के प्रतिनिधि होंगे


अनुच्छेद 3312 से अनधिक आंग्ल-भारतीय समुदाय के सदस्य राष्ट्रपति द्वारा लोक सभा में नामनिर्देशित यदि उनकी राय में समुदाय का प्रतिनिधित्व पर्याप्त नही है ।


अनुच्छेद 170प्रत्येक राज्य की विधान सभा 500 से अनधिक और 60 से अन्यून सदस्यों से बनेगी ।


अनुच्छेद 171
विधान परिषद के सदस्यों की संख्या उस राज्य की विधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या के एक-तिहाई से अधिक नही होगी ।
किसी भी राज्य की विधान परिषद के सदस्यों की संख्या 40 से कम नही होगी ।


अनुच्छेद 333

1 आंग्ल-भारतीय समुदाय का सदस्य राज्यपाल द्वारा विधान सभा में नामनिर्देशित यदि उनकी राय में समुदाय का प्रतिनिधित्व पर्याप्त नही है ।


चौथी अनुसूची

राज्य सभा की सीटों का राज्यों और संघ क्षेत्रों में आबंटन चौथी अनुसूची मे दिया गया है ।

INDIAN GK



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon