Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 15 नवंबर 2016

Important Question of Science



कार चालक की सुरक्षा के लिए प्रयोग में आने वाले वायु एयरबैग में क्या होता है – सोडियम ऐजाइड
लहसुन की विशिष्ट गंध किस के कारण है – सल्फर
पेंट उद्दयोग के श्रमिकों को किस प्रकार प्रदूषण के जोखिम का सामना करना पड़ता है – सीसाप्रदूषण
किसी लकड़ी की बनी पुरानी मूर्ति की आयु किसका प्रयोग कर जानी जा सकती है – कार्बन काल निर्धारण
अमरूद में कौन सा विटामिन प्रचुरता में मिलता है – विटामिन बी
सोने की शुद्धता को मापने के लिए ‘कैरेट’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। सोने का शुद्धतम रूप क्या है – 24 कैरेट
किस क्षेत्र में उतकिर्स्टता के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया जाता है – विज्ञान एवंप्रौद्योगिकी
बीड़ी लपेटने वाले आच्छादन के रूप में प्रयोग आने वाले पत्ते किससे प्राप्त होते हैं – तेंदू
स्फिग्मोमैनोमीटर से क्या मापा जाता है – रक्त दाब
भारत के संविधान की किस अनुसूची में वे तीन सूचियां हैं, जो संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन करती हैं – सांतवीं
संविधान के कौन से अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है – अनुच्छेद 61
महान लान टेनिस खिलाड़ी बोर्न बार्ग किस देश का है – स्वीडन
1939 में कांग्रेस की अध्यक्षता हेतु महात्मा गाँधी ने किसे सुभाष चन्द्र बोस के विरुद्ध नामित किया – पट्टाभि सीतारमैया


रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किसके विराध में नाइटहुड का त्याग कर दिया था – जलियांवाला बागहत्याकांड
‘सर्वहारावर्ग का अधिनायकत्व’ शब्दों का निर्माण किसने किया – कार्ल माक्र्स
डी.आर.डी.ओ. द्वारा विकसित अग्नि.5 मिसाइल की मारक क्षमता कितने कि.मी. तक है – 5000किलोमीटर
किस राज्य में रंगनाथित्तु पक्षी अभयारण्य स्थित है – कर्नाटक
किसके कारण कुहासा होता है – संघनन
किस नदी के किनारे नासिक शहर स्थित है – गोदावरी
स्वतंत्र भारत के चैथे राष्ट्रपति कौन थे – वी. वी. गिरि
किस वर्ष में सूचना का अधिकार अधिनियम प्रभावी हुए – 2005
किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उद्गम माना जाता है – मणिपुर
किस उच्च न्यायालय द्वारा भारत में ‘बंद’ आयोजित करने को पहली बार अवैध घोषित किया गया – केरल उच्च न्यायालय


योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे – पं. जवाहर लाल नेहरू
उत्तर.पूर्वी रेलवे का मुख्यालय कहां स्थित है – गोरखपुर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय कौन भारत का वायसराय था – लार्ड डफरिन
किसके कारण मरीचिका की परिघटना होती है – प्रकाश का संपूर्ण आंतरिक परावर्तन
मानव शरीर में मलेरिया किस जीव के कारण होता है – मच्छर
व्यायाम के दौरान मानव शरीर में पसीना आना किस प्रक्रिया का होना इंगित करता है? परासरणनियमन
किसके कारण दूध, दही में परिवर्तित होता है – जीवाणु
मानव हृदय का कौन सा प्रकोष्ठ, पूर्णतः आक्सीजनीड्डत रक्त को महाधमनी में और वहां से पूरे शरीर में भेजता है – बाम निलय
संयुक्त राज्य अमेरिका में किसने थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना की थी – मादाम ब्लावात्स्की
1866 में दादाभाई नौरोजी द्वारा किस शहर में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना की गई थी –लंदन
भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था –लार्ड विलियम बैंटिक
1857 के बाद किसने, इलाहाबाद में एक दरबार में, ग्रेट ब्रिटेन संप्रभु द्वारा भारत सरकार के ग्रहण की घोषणा की थी – लार्ड कैनिंग
चक्रवर्ती राजगोपालचारी से ठीक पहले कौन भारत का गवर्नर जनरल था – लार्ड माउंटबैटन
मेघनाद साहा किस क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं – भौतिकी
कौन-सा दिन विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है – 5 जून
‘इंडिया रिमेम्बर्ड’ नामक पुस्तक किसने लिखी है – पामेला माउंटबैटन
सहकारी आयोग किसके अध्ययन के लिए गठित किया गया था – केंद्र.राज्य संबंध


 Northern Railway 2016
भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा किस देश के संविधान से अपनाई गई है – इंग्लैंड से
भारत में दल.रहित लोकतंत्र का प्रस्ताव किसने रखा था – जय प्रकाश नारायण
‘डार्विन फिचिंज’ का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है – पक्षियों के लिए
डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ किसे कहा था – सांविधानिक उपचारों काअधिकार
महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष शुरू किया गया था – 1930
फाह्यान किसके शासन काल के दौरान भारत आया था – चंद्रगुप्त द्वितीय
1651 में मुगलों द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार करने और फैक्टरी बनाने की अनुमति दी गई थी – कासिम बाजार
शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है – कावेरी
“ इंकलाब जिंदाबाद” का नारा किसने दिया था – इकबाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon