Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 27 नवंबर 2016

GK Questions Answers

GK Questions Answers
1. निम्न में से कौन-सी स्थलाकृति ज्वालामुखी क्रिया से सम्बन्धित नहीं है → गेसर
2. निम्न में से कौन पृथ्वी का एक स्थायी खण्ड नहीं हैं → हिमालय पर्वत
3. निम्न में से कौन अधात्विक खनिज है → जिप्सम
4. यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच से वायुमण्डल को हटा हुआ माना जाय तो आसमान का रंग कैसा होगा →काला
5. निम्न में से कौन सी नदी 'पक्षिपाद डेल्टा' का निर्माण करती है → मिसीसिपी
6. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है → आयरन- ऐंथ्रेसाइट
7. सॅरीकल्चर निम्न में से किसके उत्पादन से सम्बन्धित है → रेशम
8. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबरीमाला स्थित है → केरल
9. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है → अरावली पर्वतमाला
10. ओंकारेश्वर जल-विद्युत संयंत्र से ऊर्जा उत्पन्न होती है → 520 मेगावाट
11. कोचीन का जुड़वाँ नगर कौन-सा है → एर्नाकुलम
12. विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र निम्न में से कौन सा है → नेपाल
13. पृथ्वी की अनुमानित आयु निम्न में से कितने वर्ष है → 400 करोड़ वर्ष
14. सन 1902 में भारत की सबसे पहली जलविद्युत परियोजना निम्न में से कहाँ स्थापित की गयी थी →शिवसमुद्रम
15. भारत में सर्वप्रथम कोयला उत्खनन निम्न में से किस स्थान पर प्रारम्भ किया गया → रानीगंज

GK Question

16. निम्न में से किसकी वृद्धि (प्रतिशत में) देश में सबसे तीव्र गति से हो रही है → महिला साक्षरता
17. निर्माण की दृष्टि से निम्न में से कौन-सी चट्टान सर्वाधिक प्राचीन है → आग्नेय
18. निम्न में से कौन महाराष्ट्र में स्थित नहीं है → अमरनाथ की गुफ़ाएं
19. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है → फिलीपींस
20. निम्न में से किस क्षेत्र में विश्व का सर्वाधिक पशुओं का माँस उत्पादित किया जाता है → पम्पास क्षेत्र(अर्जेण्टीना)
21. तुलबुल परियोजना निम्नलिखित नदी से सम्बन्धित है → झेलम
22. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर चल रही है → नर्मदा
23. मालवीड प्रक्षेप की सबसे प्रमुख विशेषता निम्नलिखित में से कौन सी है → शुद्ध क्षेत्रफल
24. सर्वप्रथम 'इण्डिया' शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया था → ग्रीक
25. गहरी जड़ों वाली फ़सलों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त होती है → काली मिट्टी
26. निम्नलिखित में से किस फ़सल को प्रति हेक्टेयर अधिक जल की आवश्यकता पड़ती है → गन्ना
27. निम्नलिखित में से किसकी गणना 'नक़दी फ़सल' के अंतर्गत की जाती है → कपास, चाय, जूट.
28. बेंगुला की धारा है → ठंडी महासागरीय धारा
29. किस प्रकार के मौसम में नुकीली पत्ती वाले वन पाए जाते है → साइबेरियन
30. ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है → आस्ट्रेलिया

 GK Quiz

31. वन अनुसंधान संस्थान स्थित है → देहरादून में
32. भारत किसके कारण एक उष्णकटिबन्धीय देश कहलाता है → अक्षांशीय विस्तार के कारण
33. कोइलकारो जलविद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है → बिहार
34. भूमध्यरेखा (0°) के अतिरिक्त कौन-सी अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में विभाजित करती है → ?
35. कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना निम्न में से किस राज्य में स्थित है → कर्नाटक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon