Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 7 जनवरी 2016

करेंट अफेयर्स


करेंट अफेयर्स जनवरी 2016 

  1. फीफा के वह अधिकारी जिनका निलंबन 45 दिन बढ़ा - महासचिव जेरौम वाल्के
  2. भारत की पहली नदी सूचना प्रणाली जिसका केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने 6 जनवरी 2016 को गंगा नदी पर 145 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय जलमार्ग उद्घाटन किया - हलदिया से फरक्का
  3. वह व्यक्ति जिसे ओडिशा सरकार ने तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया - सैम पित्रोदा
  4. वह व्यक्ति जिसे गैर लाभकारी उद्योग संगठन आईएएमएआई के अध्यक्ष नियुक्त किया गया - कुणाल शाह
  5. जिस खिलाड़ी ने स्वीडिश कप ग्रां प्री में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता - अपूर्वी चंदेला
  6. जिस वैश्विक खाद्य कंपनी के साथ टाटा ट्रस्ट्स ने भारत में खाद्य सुरक्षा के लिए समझौता किया है – मार्स
  7. वह व्यक्ति जिसे वेदांता लिमिटेड ने 6 जनवरी 2016 को भारत में धातु विभाग का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया: समीर केयरे
  8. क्रिकेट का वह अफ़्रीकी खिलाड़ी जिसने टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफ़ा दे दिया – हाशिम अमला
  9. जम्मू एवं कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संस्थापक जिनका 07 जनवरी 2016 को निधन हो गया - मुफ़्ती मोहम्मद सईद
  10. जिस समुद्री मूंगे के कारण तिरुवनंतपुरम में समुद्री पारिस्थितिकी को खतरा उत्पन्न हो सकता है – स्नोफ्लेक मूंगा
  11. नौंवें बीसीसीआई पुरस्कारों की घोषणा में जिस क्रिकेटर को पॉली उमरीगर ट्रॉफी दी गयी - विराट कोहली
  12. वह धनराशि जिसे केंद्र सरकार ने 6 जनवरी 2016 को वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों हेतु आवंटित करने हेतु जारी किया- 1000 करोड़
  13. वह व्यक्ति जिसे 6 जनवरी 2016 को वर्ष 2017-18 के भारतीय विज्ञान कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया- डॉ. अच्युत सामंत
  14. नर्सरी एडमिशन में जिस प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों में खत्म किया मैनेजमेंट कोटा- दिल्ली
  15. वह प्रदेश जहाँ कारागारों की स्थिति पर एनएचआरसी ने सरकार को दिया नोटिस- बिहार
  16. चुनाव आयोग ने बिहार पंचायत चुनाव में जिसको अर्ह योग्यता बनाया- शौचालय
  17. एक सदस्यीय आयोग के वह अध्यक्ष जो ग्रामीण डाक सेवकों के वेतनमान तय करेगे- कमलेश चन्द्र
  18. वह नोबल प्राइज विजेता वैज्ञानिक जिसने भारतीय साइंस कांग्रेस को सर्कस बताते हुए इसमें भाग लेने से इंकार कर दिया- वेंकटरमण रामाकृष्णषन
  19. वह पाकिस्तानी क्रिकेटर जिसकी फिक्सिंग के आरोप से बरी होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी -आमिर मिला वीजा    
  20. वह योजना जिससे 10 लाख रूपए कर्ज मिलेगा आसानी से- मुद्रा बैंक लोन
  21. वह कर निर्माता कम्पनी जिसे भारत में दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी मिली- फॉक्सवैगन    
  22. केंद्र सरकार को जिस पर मिला 2428.4 करोड़ रुपये का टैक्स- काले धन
  23. ऑस्ट्रेलिया का वह सलामी बल्लेबाज जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे ड्रॉ टेस्ट मैच में महज 82 गेंदों पर शतक- डेविड वार्नर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon