Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 1 दिसंबर 2015

राजस्थान पटवारी सामान्य ज्ञान नोट्स

राजस्थान पटवारी 

GK Questions Answers
1. समग्र रूप से भारतीय सविधान कब लागु हुआ था ? -26 जनवरी 1950 को ।

2 . भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूमतन आयु कितनी होनी चाहिए ? - 25 वर्ष

3 . जल की कठोरता जल में क्या डालकर दूर की जाती है ? - सोडियम कार्बोनेट

4 . फूल गोभी के पौधे का उपयोगी भाग कौनसा होता है ? - ताजा पुष्प समूह

 5 . फेडरेसन कप किस खेल से सबंधित है ? - फुटबॉल से ।

6 . नॉक आउट किस खेल से सबंधित है ?  - मुक्केबाजी

7 . गोल किस प्रसिद्ध भारतीय  हॉकी खिलाडी की आत्मकथा है ? - मेजर ध्यानचन्द

8.  किस वर्ष के ओलम्पिक खेलों में भारत ने भाग नहीं लिया था ? - 1944 ई.

9.  पेट में भोजन को पचने के लिए किसकी खास आवश्यकता होती हैं ? - एंजाइम

10. प्याज़ में खाद्य  भाग कौनसा है ? - तना

11 . उत्तरप्रदेश में प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय कहा स्थापित किया गया है ? - चित्रकूट  में

12 . उत्तरप्रदेश का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्थल है ? -आगरा में

13 . वन्य जीव सप्ताह कब मनाया जाता है ? - 17 अक्टूबर को

14 "भविष्य निधि योजना" तथा "पारिवारिक पेंशन योजना" की शुरुवात किस वर्ष की गई थी ? 1952

15.  किस वाइरसराय को भारत में "स्थानीय स्वशासन" की स्थापना का श्रेय जाता हैं ? लॉर्ड रिपन

16. किस शाषक की मृत्य पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारन हुई ? - हुमायु

17. उत्तर प्रदेश शैक्षणिक अनुसन्धान एवं विकास परिषद की स्थापना कब की गई ? 1981 ई.

18. मानव सभ्यता के विकास की प्रथम अवस्था कौन सी थी ? शिकार अवस्था

19.  लोक चित्रकला "मधुबनी" किस राज्य में लोकप्रिय हैं ? बिहार

20. बिरजू महाराज ने किस नृत्य शैली में ख्याति प्राप्त की थी ? - कत्थक

21. "तानसेन सम्मान" किस राज्य की सरकार ने शुरू  किया था ? महाराष्ट्र

22. "गांधी सागर", "जवाहर सागर" तथा " राणा प्रताप सागर" बांध किस नदी पर निर्मित हैं ? चम्बल

23.  पृथ्वी की ऊपरी परत को क्या कहा जाता हैं ? - भूपपर्टी

24.  भारतीय रिज़र्व बैंक के लेख वर्ष की अवधि क्या हैं? - अप्रैल से मार्च

25.  अन्नपूर्णा योजना किस वर्ष कार्यान्वित की गयी थी ? - 2000

26.  "बगदाद" किस नदी के किनारे किस स्थित हैं ? टिगिस

27.  वर्तमान में "सम्पति का अधिकार" किस प्रकार का अधिकार हैं ? विधिक अधिकार



General Knowledge Question Answer





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon