Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

क्रिकेट विश्व कप 2015

क्रिकेट विश्व कप 2015


क्रिकेट की सबसे संस्था आईसीसी (International Cricket Council -ICC) द्वारा हर चार साल में एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया जाता है जो हर बार अलग अलग देशों में सम्पन्न किया जाता है। इस बार का 11 वा विश्व कप 2015 आस्ट्रेलिया महाद्वीप में आस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में फरवरी- मार्च 2015 को सम्पन्न हुआ 

इस विश्व कप का पहला मैच 14 फरवरी 2015 को न्यूजीलैंड एवं श्रीलंका के बीच खेला गया था  तथा फाइनल मैच 29 मार्च 2015 को आस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड के बीच में हुआ जिसमें आस्ट्रेलिया ने विजय प्राप्त कर पाँचवी बार विश्व कप अपने नाम किया। आस्ट्रेलिया इससे पहले 1987, 1999, 2003 एवं 2007 में भी एक दिवसीय विश्व कप जीत चुका है। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार विश्व कप के फाइनल तक पहुंची थी, न्यूजीलैंड की टीम ने अपने सभी मैचों को जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया था। 
टीमें
इस क्रिकेट विश्व कप में 14 टीमों ने हिस्सा लिया था - भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान,बांग्लादेश,न्यूजीलैंड,इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, आयरलैंड, स्काटलैंड, एवं संयुक्त अरब अमीरात ।

भारत का प्रदर्शन 
भारत की टीम भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक अजेय रही परंतु भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस विश्व कप के पूरे टूर्नामेंट में भारत की ओर से सर्वाधिक रन शिखर धवन ने उन्होंने 8 मैचों में 412 रन बनाए एवं भारत के सबसे सफल गेंदबाज उमेश यादव एवं मोहम्मद शमी रहे उन्होंने क्रमशः 18 एवं 17 विकेट लिए।
विश्व कप फाइनल
29 मार्च 2015 को खेला गया फाइनल मुकाबले मे न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडंन मैक्कुलम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर 183 रन ही बना सकी, जिसमें सर्वाधिक रनों का योगदान ग्रांट इलियट ने दिया उन्होंने 83 रन बनाए। न्यूजीलैंड के 183 रनों के जबाब मे आस्ट्रेलिया की टीम ने 33.3 ओवर मे तीन विकेट खोकर 186 रन बना लिए। इस मे आस्ट्रेलिया की तरफ से फॅाकनर एवं जानसन ने तीन तीन विकेट लिए तथा कप्तान माइकल क्लार्क 74 रनों का योगदान दिया । फाइनल मैच में जेम्स फॅाक्नर को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
मैन ऑफ दी सीरीज - मिशेल स्टार्क ( 22 विकेट )
सर्वोत्तम बल्लेबाज - मार्टिन गुप्टिल NZ ( 9 मैच 547 रन )
सर्वाधिक शतक - कुमार संगकारा SL ( 4 )
सर्वाधिक छक्के - क्रिस गेल WI ( 26 )
सर्वाधिक चौकें - मार्टिन गुप्टिल ( 59 )
सर्वोच्च टीम स्कोर - आस्ट्रेलिया ( 417 वि. अफगानिस्तान )
न्यूनतम टीम स्कोर - संयुक्त अरब अमीरात (102 वि. भारत)
सबसे तेज शतक - ग्लेन मैक्सवेल AUS ( 100 रन 51 गेंद )
सबसे तेज अर्थशतक - ब्रेंडन मैकुलम NZ ( 50 रन 18 गेद )
सबसे तेज दोहरा शतक - क्रिस गेल WI ( 200 रन 138 गेंद )
 इस विश्व कप मे सर्वाधिक रनों की साझेदारी का रिकार्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल तथा मार्लोन सैमुअलस के  नाम है दोनों ने 372 रनों की साझेदारी की।
इस विश्व कप में दो दोहरे शतक लगे पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने सबसे तेज दोहरा शतक जिम्बाब्वे खिलाफ मात्र 138 गेंद में 217 बनाए। दूसरा दोहरा शतक न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया उन्होंने 237 रन बनाए।
विश्व कप 2015 में दो हैट्रिक लगी जिसमें इंग्लैंड के स्टीवन फिन ने आस्ट्रेलिया के विरुद्ध बनाई तथा दक्षिण अफ्रीका के जे पी डुम्मिनी ने श्रीलंका के खिलाफ बनाई।
आगामी 12 वें विश्व कप का आयोजन 2019 में  होगा जिसकी मेजबानी इंग्लैंड एवं वेल्स संयुक्त रूप से करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon