बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

Rajasthan GK in Hindi, Rajasthan GK Questions and answer

Rajasthan GK in Hindi, Rajasthan GK Questions and answer

  1. तेजाजी का मेला कहां आयोजित होता है --परबतसर[नागौर ]
  2. गोरबंद आभूषण है -- ऊँट के गले का 
  3. फ़ायरे - फ़ायरे किस जनजाति का रणघोष है -- भील 
  4. राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ स्थित है -- बीकानेर 
  5. चित्तौरगढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायुँ से मदद मांगी थी --रानी कर्णवती ने 
  6. रेगिस्तान का जलमहल किसे कहाँ जाता है -- बाटाड़ का कुआँ,  बाड़मेर
  7. आत्मकथा प्रत्यक्ष जीवनशास्त्र के लेखक कौन है -- हिरालाल शास्त्री 
  8. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शाशन काल में राजस्थान आये थे --पृथ्वीराज चौहान 
  9. राजस्थान के किस लोक नृत्य में नृतक द्वारा सिर पर कई मटके रखकर नृत्य किया जाता है --भवाई 
  10. जोधपुर के निकट ओसियाँ में मंदिरो का समूह किस वंश की देन है --प्रतिहार 
  11. सेवण घाँस राजस्थान में किस जिले में प्रचुर मात्रा में पाई जाती है -- जैसलमेर 
  12. विख्यात गजल गायक जगजीत सिंह का पैतृक निवास कहाँ है -- श्रीगंगानगर 
  13. पाकिस्तान से आने वाली थार एक्सप्रेस ट्रैन का राजस्थान में पहला स्टेशन कहाँ है --मुनाबाव (बाड़मेर )
  14. पांचना बांध कहाँ स्थित है --करौली 
  15. नेवलों की पूजा किस दिन की जाती है --नीडरी नवमी (श्रावण कृष्ण नवमी )
  16. राजस्थान की किस प्रसिद्ध झील पर नटनी का चबूतरा निर्मित है -- पिछोला झील 
  17. सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का मुख्य उदेश्य क्या है --पारदर्शी प्रशासन 
  18. डांग क्षेत्र विकास किस क्षेत्र से संबधिंत है --कोटा,बूंदी,सवाई माधोपुर,धौलपुर 
  19. सौर ऊर्जा एंटरप्राइज़ क्षेत्र (एसईईजेड) किन जिलों में है --जोधपुर,बाड़मेर,जैसलमेर 
  20. किन जिलों में कोई नदी नहीं है --बीकानेर व चुरू 
  21. सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले में है--डूंगरपुर 
  22. राजस्थान में दुलारी योजना का संबन्ध है --किशोरी 
  23. थेवा कला का संबन्ध किस जिले से है --प्रतापगड 



             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें