बुधवार, 23 अगस्त 2017

Indian History in Hindi

Indian History in Hindi


महाराणा प्रताप के पुत्र अमर सिंह के विरुद्ध जहांगीर ने किसे सैन्य अभियान का जिम्मा सौंपा ?
शहजादा खुर्रम

मुगल काल में किस अंग्रेज के नेतृत्व ने व्यापारिक अनुमति प्राप्त करने में सफलता पाई ?
सर टॉमस रो

भारत में अंग्रेजों ने पहला करोबारी केंद्र कब और कहां स्थापित किया ?
1613 ई. में सूरत में ।

जहांगीर के बचपन का नाम क्या था ?
सलीम

जहांगीर का मकबरा कहां बनवाया गया ?
लाहौर के निकट शाहदरा

जहांगीर का मकबरा किसने बनवाया था ?
नूरजहां ।

राजगद्दी पर बैठते ही जहांगीर के खिलाफ किसने विद्रोह कर दिया ?
जहांगीर का पुत्र खुसरो ।

 जहांगीर किसे न्याय का प्रतीक मानता था ?
सोने की जंजीर

राज्य की जनता को न्याय दिलाने के लिए जहांगीर ने अपने महल के बाहर किस प्रतीक को लगवाया ?
सोने की जंजीर

जहांगीर ने किसके नेतृत्व में आगरा में एक चित्रशाला की स्थापना की ?
आगा रजा

किसने गुलाब से इत्र निकालने की विधि खोजी थी ?
नूरजहां की मां अस्मत बेगम

किस नाम से जहांगीर ने सिक्के जारी करवाए ?
निसार

किसके नेतृत्व में पहली बार मुगल दरबार में अंग्रेज आए ?
मिशन कैप्टन हॉकिंस

जहांगीर की मृत्यु कब हुई ?
1627 ई.

जहांगीर ने सिखों के किस गुरु को शहजादा खुसरो की सहायता करने के कारण फांसी की सजा दी ?
पांचवे गुरु अर्जुन देव

जहांगीर की बेगम नूरजहां का वास्तविक नाम क्या था ?
मेहरुन्निसां

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें