शनिवार, 16 जनवरी 2016

रोचक तथ्य :-

रोचक तथ्य :-
1. हैलमेट पहनकर दिमाग को चोट लगने
की संम्भावना फिर भी 80%
रहती ही है.
2. मानव दिमाग के अंदर एक सैकेंड में 1 लाख
रसायनिक प्रतिक्रियायें होती हैं.
3. दिमाग शरीर का सबसे
ज्यादा चर्बी वाला अंग है.
4. दिमाग शरीर का लगभग 2% है परन्तु
यह कुल ऑक्सीजन का 20% खपत करता है
और खून भी 20% उपयोग करता हैं.
5. जब मनुष्य दो साल का होता है तो उसके
दिमाग में किसी और समय के
इलावा Brains cells की गिणती सबसे
ज्यादा होती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें