शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

GK Quiz In Hindi

GK Quiz In Hindi


1 अधिकांश मौसम गतिविधियां जिस वायुमण्डलीय परत में होती हैं, वह है-
(a) ओजोनमण्डल
(b) आयनमण्डल
(c) क्षोभमण्डल 
(d) बहिर्मण्डल


2 ऑयल एक उपक्रम है, जो संलग्न है-
(a) तेल आयात में 
(b) तेल शोधन में
(c) तेल अनुसंधान में 
(d) तेल विपणन में


3 राजाजी राष्ट्रीय पार्क, एक प्राकृतिक आवास है-
(a) माहसेर मछली का 
(b) चीतल का
(c) कस्तूरी मृग का 
(d) एशियाई हाथी का


4. 2001 की जनगणना के अनुसार उत्तरांचल की जनसंख्या है-
(a) 60 लाख 
(b) 75 लाख
(c) 85 लाख 
(d) 1 करोड़


5 निम्न में से कौन सा राज्य स्थलरुद्ध है?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल 
(D) बिहार

6 स्वर्गीय राजा रवि वर्मा किससे संबंधित थे?
(a) संगीत 
(b) चित्रकारी 
(c) नृत्य 
(d) चलचित्र

7 वैज्ञानिकों की निम्न टीमों में किसने सर्वप्रथम अंटार्कटिका के ऊपर ओज़ोन छिद्र का पता लगाया?
(a) रूसी टीम ने 
(b) जर्मन टीम ने
(c) अमेरिकन टीम ने 
(d) ब्रिटिश टीम ने

8 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आयोजना बनाने, सम्पादन करने व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निम्न में से किसकी है?
(a) ग्राम सभा 
(b) ग्राम पंचायत
(c) राज्य सरकार 
(d) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण

9 प्रतिजन (Antigen) वह पदार्थ है जो :
(a) हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है।
(b) विषाक्तता के उपचार के लिए प्रयुक्त होता है।
(c) शरीर के ताप को कम करता है।
(d) प्रतिपिंड (Antibody) के निर्माण को उद्दीप्त करता है।

10. 1921 का मोपला आंदोलन शाखा थी-
(a) खिलाफत आंदोलन की 
(b) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की
(c) स्वदेशी आंदोलन की 
(d) असहकार आंदोलन की

11 वायुमंडल में उपस्थित ओजोन द्वारा निम्नलिखित विकिरण अवशोषित किया जाता है :
(a) अवरक्त 
(b) दृश्य
(c) पराबैंगनी 
(d) सूक्ष्म तरंगें


12 पंचायत निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया जाएगा-
(a) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा
(b) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

13 ‘मॉरफीन’ किससे प्राप्त होती है?
(a) फूल 
(b) पत्ती
(c) फल 
(d) तना

14 रणवीर सिंह बिष्ट का संबंध है-
(a) औषधि विज्ञान से 
(b) चित्रकला से
(c) सेना से 
(d) पुलिस से

15 निम्न में से किसने असहयोग आंदोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?
(a) महात्मा गांधी ने 
(b) मदन मोहन मालवीय ने
(c) तेज बहादुर सप्रू ने 
(d) चितरंजन दास ने

16 वायुमण्डल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है। पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल में मुख्यतः पाई जाती हैं-
(a) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(d) एथेन एवं ऑक्सीजन

17  औद्योगिक उपभोक्ता सूचकांक वर्ष 1960 को बदलकर किसे आधार वर्ष बनाया गया?
(a) 1971 
(b) 1980
(c) 1982 
(d) 1990


18 अरबियों ने मुल्तान को क्या नाम दिया था?
(a) सौंदर्य नगरी 
(b) सम्पदा नगरी
(c) स्वर्ण नगरी 
(d) गुलाबी नगरी


19 1959 ई. तक पाकिस्तान की राजधानी थी-
(a) इस्लामाबाद 
(b) कराची
(c) लाहौर 
(d) हैदराबाद


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें