Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 29 अक्तूबर 2012

Rajasthan current affairs 2012

Rajasthan current affires 2012
* राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार 2012 के लिए किस जिले की समिति का चयन किया गया है
Ans:- अलवर की शान्ति वन पर्यावरण संरक्षण समिति (रजि.) को
* राजस्थान राज्य बीज निगमके अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है ?
Ans:- धर्मेन्द्र राठौड को
* 15 मई को राजस्थान के किस पूर्व मुख्यमंत्री की पुण्यतिथि मनाई जाती है ?
Ans:- स्व. भैरोंसिंह शेखावत
* राजस्थान में किस जिलें में ग्रीन फ
ील्ड अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित किया जायेगा?
Ans:- अलवर जिले में
* वह केंद्रीय उद्योग मंत्री, जो कि राजस्थान से ही राज्यसभा सांसद भी हैं?
Ans:- आनन्द शर्मा
* जयपुर का विश्व प्रसिद्धबैंड, जिसे हाल ही में ओलम्पिक मशाल यात्रा-2012 में शामिल होने के लिए लन्दन रवाना किया गया है ?
Ans:- ’कावा ब्रास बैंड’ ( इस बैंड के कलाकार 1998 के विश्व कप फुटबाल और मेलबोर्न में 2006 में आयोजित कॉमनवेल्थ Games में भी अपनी प्रस्तुतियाँदे चुके हैं। )
* राजस्थानी की पहली ऐसी पत्रिका, जिसका हर अंक Online उपलब्ध है ?
Ans:- कथेसर (हनुमानगढ जिले से प्रकाशित होने वाली राजस्थानी तिमाही पत्रिका )
*. राजस्थान में 15 सितम्बर, 2012 से शुरू होने वाली पशु गणना कौनसी पशु गणना होगी ?
Ans:- 19वीं पशु गणना
* बालिका शिक्षा उन्नयन केलिए किस योजना के तहत बालिका छात्रावासों का निर्माण करवाया जा रहा है?
Ans:- शारदे बालिका छात्रावास योजना
* राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड, जयपुर के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया है ?
Ans:- बिजेन्द्र सिंह सूपा को
* राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष किसे मनोनीत किया गया है ?
Ans:- श्री आर. डी. जावा को
* राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष कौन है ?
Ans:- श्रीमती दीपक कालरा
* अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, हेग (नीदरलैंड) के नवनिर्वाचित न्यायाधीश दलबीर भंडारी कहाँ के मूल निवासी है ?
Ans:- जोधपुर, राजस्थान के
* किस प्रवासी राजस्थानी को प्रतिष्ठित ‘‘भारत ज्योति’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans:- डॉ. धनपत लूनिया (चाडवास, चूरू ) – इन्होंने हाल ही में दिल्ली हाट में आयोजित ‘‘पगडी बांधों’’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
* हाल ही में राजस्थान में मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने केलिए द जोन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी, बाल्टीमोर-अमेरिका एवं चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फाउन्डेशन फण्ड के संयुक्त तत्वावधान में किस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है ?
Ans:- ‘‘सुरक्षित शिशु जन्म हेतु परीक्षण सूची’’ कार्यक्रम


#. राजस्थान के जल संसाधन मंत्री जिन्हें भवरी देवीप्रकरण में अक्टूबर 2011 को पद से हटा दिया गया ?
Ans:- महिपाल मदेरणा
#. वर्ष 2012 से अखिल भारतीयस्टार पर हिंदी की सर्वश्रेष्ठ कृति के लिए कमला गोयनका फाउन्डेशन द्वारा कोनसा पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा ?
Ans:- महादेवी वर्मा हिंदी साहित्य पुरुस्कार
#. दुनिया के सबसे सस्ते टैबलेट ‘आकाश’ की डिलीवरी में देरी के लिए ब्रिटेन की कंपनी DetaWind के राजस्थान की
 किस कंपनी से मत भेद है ?
Ans:- आईआईटी राजस्थान (जोधपुर)
#. यूरो इंडिया शिखर सम्मेलन 2012 की मेजबानी के लिए राजस्थान के किस जिले का चयन किया है ?
Ans:- जयपुर
#. अभी हाल ही में किस पाकिस्तानी वैज्ञानिक को अजमेर जेल से जमानत पर रिहा किया गया था ?
Ans:- मोहम्मद खलील चिश्ती
#. राजस्थान का तकनीकी विश्वविद्यालय कहां पर स्थित है ?
Ans:- कोटा
#. राजस्थान में हाल में लागू की गई सबला योजना किससे संबंधित है।
Ans:- बालिका सशक्तीकरण से
#. परवन सिंचाई परियोजना किन जिलों से सम्बंधित है?
Ans:- कोटा, बारां और झालावाड़ जिले
#. वर्ष 2011-12 का राजस्थान अकादमी का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार किसे दिया गया है ?
Ans:- अंबिका दत्त
#. इंडियन प्रीमियर लीग [IPL-5] की Rajasthan Royals टीम में राजस्थान रणजी टीम के कितने खिलाडियों का चयन किया गया है ?
Ans:- चार खिलाडियों का -अशोक मनेरिया [Ashok Menaria],पंकज सिंह [Pankaj Singh], दिशांत याग्निक [Dishant Yagnik ], गजेन्द्र सिंह [Gajendra Singh]
#. हाल ही में राजस्थान मेंसौर उर्जा बिजली उत्पादन सयंत्र कहाँ स्थापित कियागया है ?
Ans:- पोकरण के पास धुडसर गाँव में
#. राजस्थान सरकार ने हाल ही में मनरेगा योजना में न्यूनतम मजदूरी कितनी कर दी है ?
Ans:- 127 रूपये से बढाकर 142 रूपये
#. ‘राष्ट्रीय भूमि जल संवर्धन पुरस्कार’ किसे प्रदान किया गया है ?
Ans:- श्री दिनेश माली को ( राजसमन्द जिले से)
#. राजस्थान ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष कौन है ?
Ans:- जनार्दन सिंह गहलोत
#. ‘सांसद रत्न अवार्ड-2011-12′ किसे दिया गया है ?
Ans:- सांसद अर्जुन मेघवाल को ( बीकानेर से भाजपा सांसद)
#. जयपुर में स्थापित सेना की दक्षिणी-पश्चिमी कमान का कौनसा स्थापना दिवस हाल ही में मनाया गया है ?
Ans:- 8 वाँ स्थापना दिवस
#. हाल ही में C.D. कांड से चर्चित राजस्थान से चुने गए राज्यसभा सदस्य ?
Ans:- अभिषेक मनु सिंघवी
#. राज्य की वर्ष 2012-13 की वार्षिक योजना कितने रुपएतय की है
Ans:- 33,500 करोड़ रूपए
#. राजस्थान में किस स्थान पर पहला मसाला पार्क (Spices Park) हाल ही में खोला गया है?
Ans:- जोधपुर में
#. देश के कुल उत्पादन में से करीब एक चौथाई तेल राजस्थान के किस बेसिन में उत्पादित होता है ?
Ans:- बाड़मेर-सांचौर बेसिन

1 टिप्पणी:

Responsive ad

Amazon